Mumbai Police reply to Navneet Rana: महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति की गिरफ्तारी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. राणा ने रविवार को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखी चिट्ठी में आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी अवैध है और हिरासत में उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है.


राणा के आरोपों पर दिया जवाब


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवनीत राणा के इन आरोपों के जवाब में मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने एक ट्वीट किया है. ट्वीट के साथ शेयर किए गए वीडियो में नवनीत राणा को पानी की बोतल के साथ दिखाया गया है. साथ ही वह कप में चाय पीते हुए भी देखी जा सकती हैं. बगल में उनके पति भी बैठे दिख रहे हैं. यह वीडियो खार पुलिस स्टेशन का बताया जा रहा है.



नवनीत राणा ने आरोप लगाया है कि उन्हें मुंबई पुलिस ने पीने का पानी भी नहीं देती है. अब इसके जवाब में कमिश्नर ने कहा, 'हमें और कुछ कहना है'. संजय पांडे के इस ट्वीट को राणा के आरोपों का जवाब माना जा रहा है, जो उन्होंने मुंबई पुलिस पर लगाए थे.



कमिश्नर पर सख्त एक्शन की मांग


अमरावती से लोक सभा सदस्य नवनीत राणा ने अपनी चिट्ठी में मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश पर उनके और उनके पति के खिलाफ कार्रवाई की गई है.


ये भी पढ़ें: 'फ्लावर नहीं..फायर हूं', जब MP नवनीत राणा का 'पुष्‍पा' अवतार हुआ वायरल


नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को शनिवार को मुंबई में मुख्यमंत्री ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने के ऐलान के बाद गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने दंपति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


LIVE TV