Trending Photos
MP Navneet Rana Profile: हनुमान चालीसा के विवाद (Hanuman Chalisa Row) की वजह से सुर्खियों में आई नवनीत राणा अमरावती से सांसद हैं. नवनीत की कहानी की अगर बात करें तो उनका सफर मॉडलिंग से शुरु हुआ. राजनीति में कदम रखने से पहले नवनीत कौर ने कई फिल्मों में काम किया. जिसके बाद उनकी शादी रवि राणा से हुई. राजनीति में नवनीत राणा का ये दौर उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण कहा जा सकता है. नवनीत के जीवन की अगर बात करें तो वो कई पड़ाव पार कर संसद पहुंची थीं.
अमरावती की सांसद नवनीत कौर राणा न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश की सुर्खियों में हैं. कभी अभिनय के जरिए अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुकीं नवनीत राणा हाल ही में 'पुष्पा' अवतार में नजर आईं. राजनीति में आने से पहले उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया था. फिल्मों से राजनीति का सफर तय करने वाली नवनीत राणा राजनीति में आने के बाद भी अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती रहीं. मॉडलिंग के बाद फिल्मों में काम किया और आगे की जिंदगी में वो रील से रियल लाइफ में उतरीं तो लोगों की सेवा करने वाली जनप्रतिनिधि (MP) बन गईं.
ये भी पढ़ें- Navneet Rana Case: सांसद नवनीत राणा से बदसलूकी के आरोपों पर क्या बोले महाराष्ट्र के गृह मंत्री, जान लीजिए
नवनीत कौर राणा का जन्म मुंबई में ही पंजाबी परिवार में हुआ था. नवनीत के पिता सैन्य अधिकारी थे. उन्होंने स्कूली शिक्षा मुंबई के ही कार्तिका हाई स्कूल से पूरी की है. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद नवनीत ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और करीब 6 म्यूजिक वीडियो में काम किया. राजनीति में आने से पहले वो कभी किसी कार्यक्रम में गरबा तो कभी कहीं फिल्मी धुन पर थिरकतीं दिखती थीं. अभी कुछ ही दिन पहले ही आलिया भट्ट की फिल्म के गाने पर उनका डांस जमकर वायरल हुआ था.
मुंबई के अमरावती से सांसद नवनीत राणा इन दिनों महाराष्ट्र के हनुमान चालीसा विवाद को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बता दें कि MP नवनीत राणा ने CM उद्धव ठाकरे के घर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. जिसके बाद भड़के शिवसैनिकों ने पूरे शहर में जमकर हंगामा किया था. वहीं हंगामे के बाद पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति पर देशद्रोह का आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया है. आज सेशंस कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली.
LIVE TV