मुंबई: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को जागरूकता के लिए इस्तेमाल करने में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) इन दिनों सबसे आगे है. मुंबई पुलिस मजेदार पोस्ट के जरिए लोगों को अलग-अलग मुद्दों पर जागरूक करती रहती है. इस बीच मुंबई पुलिस की एक नई पोस्ट वायरल हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस बार मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर स्टाइल से आइसक्रीम सर्व करने का एक वीडियो पोस्ट करके हैकर्स पर निशाना साधा है. ये वीडियो तुर्की का है, जिसमें दुकानदार बड़े स्टाइल से कस्टमर को आइसक्रीम (Turkish Ice Cream) सर्व कर रहा है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया यूजर्स भी मुंबई पुलिस की इस पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.


हो सकता है आपने भी तुर्की का ये आइस्क्रीम वाला वीडियो देखा हो. कैसे वो कस्टमर को बार-बार आइसक्रीम कोन के लिए ललचाता है, आइसक्रीम कोन उसके पास ले जाता है लेकिन देता नहीं है. सोशल मीडिया पर वेंडर्स के ट्रिक वाले कई वीडियो मौजूद हैं. लेकिन अब इस ट्रिक को मुंबई पुलिस ने अपने स्टाइल में इस्तेमाल किया है.


मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर करके कैप्शन में लिखा है, 'हैकर्स मजबूत पासवर्ड वाले अकाउंट तक पहुंचने की कोशिश करते हुए.' इस पोस्ट का मतलब यही है कि अगर हैकर्स से बचना है तो हमेशा मजबूत पासवर्ड बनाएं.



मुंबई पुलिस की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'सफेद टीशर्ट वाले अंकल तो बस यही कह रहे हैं, भाई मेरे आइसक्रीम दे दो बस.' वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'मुंबई पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट बेस्ट मीम पेज है.'


जान लें कि इससे पहले मुंबई पुलिस ट्रैफिक नियमों और कोरोना वायरस समेत कई मुद्दों पर मजेदार पोस्ट के जरिए जागरूकता फैलाने का काम कर चुकी है.