लखनऊ: काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) मामले में पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने के कोर्ट के फैसले पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने आपत्ति जताई है. बोर्ड ने इस फैसले को 1991 के प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ बताते हुए ऊपरी अदालत में चुनौती देने की बात कही है. 


मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने जताया विरोध


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोर्ड के सदस्य और वरिष्ठ वकील जफरयाब जिलानी ने ज्ञानव्यापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के इस फैसले को साल 1991 के प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ बताया और कहा कि वे इस फैसले को चुनौती देंगे. जिलानी ने कहा कि वहां 15 अगस्त 1947 को मस्जिद थी. यह बात अदालत मान चुकी है और आज नहीं, पहले ही मान चुकी है. फिर इस तरह के फैसले देने का क्या तुक है. 


AIMPLB करेगा मस्जिद कमेटी की मदद


जिलानी ने कहा कि इस मामले में मुकदमा ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) कमेटी ही करेगी. यदि वह कमेटी चाहेगी तो ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) उसकी मदद करेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी की तरह कोई अलग से कमेटी का गठन नही किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मस्जिद कमेटी के पक्षकार एक-दो दिन में इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकील से मिलकर अपनी याचिका दायर करेंगे.


फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाया था फैसला


बताते चलें कि वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला सुनाते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर- ज्ञानव्यापी मस्जिद मामले में पुरातात्विक सर्वेक्षण किए जाने को अपनी मंजूरी दे दी. फैसला सुनाते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज आशुतोष तिवारी ने कहा कि यह सर्वेक्षण ASI की देखरेख में होगा. इसके लिए ASI को 5 सदस्यीय कमेटी बनानी होगी, जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के भी दो लोग शामिल होंगे. यह कमेटी रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विवादित स्थल पर खुदाई का काम करेगी और रोजाना अपनी रिपोर्ट एक निष्पक्ष ऑब्जर्वर को सौंप दिया करेगी. 


यह भी पढ़ें- Kashi Vishwanath temple-Gyanvapi Mosque पर आया बड़ा फैसला, कोर्ट ने पुरातात्विक सर्वेक्षण को दी मंजूरी


क्या है विवाद?


कहा जाता है कि ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) का निर्माण औरंगजेब ने करवाया था और यह निर्माण मंदिर तोड़कर किया गया था. इसी को लेकर पूरा विवाद है. 1991 में ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वनाथ के पक्षकार पंडित सोमनाथ ने मुकदमा दायर करते हुए कहा था कि मस्जिद, विश्वनाथ मंदिर का ही हिस्सा है और यहां हिंदुओं को दर्शन, पूजापाठ के साथ ही मरम्मत का भी अधिकार होना चाहिए. उन्होंने दावा किया था कि विवादित परिसर में बाबा विश्वनाथ (Kashi Vishwanath Temple) का शिवलिंग आज भी स्थापित है.


LIVE TV