Narendra Modi 73th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आज 73वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों को तीन विशेष तोहफे देंगे. आज पीएम मोदी कई खास कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी के जन्मदिन (Narendra Modi Birthday) पर बीजेपी कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. बता दें कि आज अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी कई खास कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे जिसमें यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर (Yashobhoomi Convention Centre) का उद्घाटन, पीएम विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Scheme) की शुरुआत और दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो लाइन एक्सटेंशन का उद्घाटन (Metro Inauguration) शामिल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन


पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे धौला कुआं से द्वारका सेक्टर 25 तक मेट्रो ट्रेन से जाएंगे. सबसे पहले पीएम मोदी द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद IICC जाएंगे. वहां 4 केंद्रीय मंत्री पीएम मोदी को रिसीव करेंगे. पीएम मोदी IICC का भ्रमण करेंगे. फिर पीएम मोदी IICC का नामकरण करेंगे.


विश्वकर्मा योजना की करेंगे शुरुआत


इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करेंगे. जान लें कि आज विश्वकर्मा पूजा भी देश भर में होती है. केंद्र सरकार इस मौके पर आज विश्वकर्मा योजना की शुरुआत कर रही है. विश्वकर्मा योजना के तहत कामगारों को 15 हजार रुपये की टूलकिट दी जाएगी. इसके साथ ही 5 फीसदी ब्याज पर 1 लाख रुपये का लोन भी दिया जाएगा. फिर पहला लोन चुकाने के बाद कामगारों को 2 लाख रुपये का लोन मिलेगा. जान लें कि करीब 12:30 बजे पीएम मोदी का भाषण होगा.


'आयुष्मान भव:' अभियान की शुरुआत


गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज 'आयुष्मान भव:' अभियान की शुरुआत करेंगे. ये अभियान आज से शुरू होकर गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर तक चलेगा. इसके अलावा आज गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद जाएंगे. यहां वो तेलंगाना मुक्ति दिवस समारोह में शामिल होंगे. अमित शाह यहां निजाम के समर्थकों के खिलाफ लड़ने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे और तिरंगा फहराएंगे.