नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार (26 मई) को कहा कि मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल में कल्याणकारी योजनाओं से 22 करोड़ गरीब परिवारों को फायदा मिला है और इसने एक उदाहरण पेश किया है कि कैसे एक जनहितैषी सरकार चलाई जाती है. भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए शाह ने दावा किया कि मौजूदा सरकार ने देश के आत्म - गौरव को सबसे ऊंचे स्तर तक बढ़ाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के आम चुनावों में लोकसभा में भाजपा को पहली बार पूर्ण बहुमत दिलाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी वादों को चार साल में पूरा किया. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में ठोस कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इसने दिखाया है कि सरकार किसान हितैषी भी हो सकती है और उद्योगों की भी मदद कर सकती है और एक साथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों को विकसित कर सकती है.


अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें 


* भाजपा को गौरव है कि मोदी जी के नेतृत्व में हमने भ्रष्टाचार विहीन, कड़े फैसले करने वाली और गरीब-गांव-किसानों के हितों को समझने वाली सरकार दी है. 
* भाजपा ने देश को सर्वाधिक काम करने वाला प्रधानमंत्री देने का काम किया है, ये हमारे लिए गौरव कि बात है.
* नरेंद्र मोदी सरकार ने परिवारवाद, तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति को बदलकर पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस को आगे बढ़ाने का काम किया है.
* मोदी सरकार ने 'सबका साथ-सबका विकास' के सूत्र को चरितार्थ करने का काम किया है.
* मोदी सरकार संवेदनशील और गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.


* हमने स्व-रोजगारी को बढ़ावा देकर करोड़ों लोगों को रोजगारी देने का काम किया है.
* हमने एक भी घोटाले के बिना लाखों-करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का काम किया है.
* कृषि बजट को दोगुना करने वाली ये पहली सरकार है.
* भारत आज सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन कर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है.
* सर्जिकल स्ट्राइक करके सरकार ने देश के दुश्मनों पर विजय पाने की अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई.
* सीमाओं की सुरक्षा पर हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है, सबसे ज्यादा आतंकवादी हमारे कार्यकाल में ही मारे गए हैं.


* विपक्ष का एजेंडा है मोदी जी और भाजपा को हटाओ, लेकिन भाजपा का एजेंडा है देश से अव्यवस्था, भ्रष्टाचार और गरीबी को हटाकर स्थिरता और विकास प्रदान करना.
* 2013-2017 के बीच वर्तमान मूल्यों में भारत के जीडीपी में 31 फीसदी बढ़ोतरी हुई, जबकि इसी अवधि में वैश्विक बढ़ोतरी चार फीसदी रही.
* देश में स्वच्छता कवरेज 2014 में 38 फीसदी से बढ़कर 2018 में 83 फीसदी हो गया जिसमें 7.25 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया.
* 3.6 लाख गांवों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया.
* 31.52 करोड़ से ज्यादा जन धन खाते खोले गए, 5.22 करोड़ परिवारों को 330 रुपए के वार्षिक प्रीमियम पर दिए गए जीवन बीमा कवर से फायदा हुआ.


* मोदी सरकार ने लंबित चल रहे ओआरओपी के मुद्दे को एक वर्ष में सुलझाया. 
* केंद्र ने काले धन पर रोक लगाने के लिए एसआईटी के गठन जैसे अनेक कदम उठाए.


* मोदी सरकार ने गरीबों, किसानों का भला किया.
* किसानों के लिए अच्छे फैसले लिए, गांवों के हित के लिए भी काम किए.
* सबका साथ सबका विश्वास के वादे को मोदी सरकार ने पूरा किया.
* 2022 तक हरेक को खुद का घर देने का लक्ष्य है.


* परिवारवाद जातिवाद की जगह विकासवाद की राजनीति अपनाई.
* पहलो घोटाले, अब विकास की बातें होती हैं.
* मोदी जी की विकास यात्रा से राज्य जुड़ते जा ररहे हैं.


* मोदी सरकार की योजनाओं की बराबरी नहीं.
* एक करोड़ से ज्यादा लोगों को घर दिए गए.
* सौभाग्य योजना के तहत 1 करोड़ घरों में बिजली.


* किसी सरकार ने 4 साल में मोदी सरकार जितने काम नहीं किए.
* देश में एक भी ऐसा गांव नहीं जहां बिजली नहीं है.
* 65 प्रतिशत आबादी पर भाजपा का शासन है, 20 राज्यों में भाजपा की सरकार है.


* पीएम मोदी की अपील पर बड़ी संख्या में लोगों ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ी.
* सर्जिकल स्ट्राइक से केंद्र की राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखती है.
* नोटबंदी, जीएसटी से कालेधन पर लगाम लगाई गई.
* मोदी सरकार में देश का गौरव बढ़ा.