कैसे WTC फाइनल में पहुंच सकता है भारत, जानिए टीम इंडिया के पक्ष में कौन-कौनसे समीकरण

India WTC Final Scenario: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में तीसरा टेस्‍ट ड्रॉ हो गया. ऐसे में अब भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने के लिए बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के बचे अपने दोनों मैच जीतने होंगे, वरना उसे दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 19, 2024, 03:17 PM IST
  • अभी 1-1 की बराबरी पर ही सीरीज
  • अभी सीरीज में 2 मुकाबले और होने हैं
कैसे WTC फाइनल में पहुंच सकता है भारत, जानिए टीम इंडिया के पक्ष में कौन-कौनसे समीकरण

नई दिल्लीः India WTC Final Scenario: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में तीसरा टेस्‍ट ड्रॉ हो गया. ऐसे में अब भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने के लिए बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के बचे अपने दोनों मैच जीतने होंगे, वरना उसे दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा.

जानिए क्या है समीकरण?

भारत की दो जीत का मतलब है कि उनका जीत का प्रतिशत 60.53 हो जाएगा, जबकि ऑस्‍ट्रेलिया, श्रीलंका से 2-0 से सीरीज़ जीतने के बाद भी 57.02 प्रतिशत अंक ही ला पाएगा. दूसरी ओर अगर भारत एक टेस्‍ट जीतता है और एक ड्रॉ करता है तो उनके 57.02 प्रतिशत अंक होंगे और ऑस्‍ट्रेलिया तभी उनसे आगे निकल सकता है जब वे श्रीलंका को 2-0 से हराए, तब ऑस्‍ट्रेलिया के 58.77 प्रतिशत अंक हो जाएंगे.

अगर भारत 2-1 से सीरीज जीत जाता है तो ऑस्‍ट्रेलिया को श्रीलंका को 1-0 से अधिक के अंतर से हराना होगा या दक्षिण अफ्रीका पाकिस्‍तान से कम से कम 0-1 से हार जाए.

अगर सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो, तब भारत 55.26 प्रतिशत पर अंत करेगा और तब ऑस्‍ट्रेलिया को श्रीलंका से कम से कम 1-0 से हार झेलनी होगी या दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्‍तान से 2-0 से हारना होगा.

अगर सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर रहे 

तब भारत 53.51 जीत प्रतिशत पर समाप्‍त करेगा, दक्षिण अफ्रीका को दोनों टेस्‍ट हारने होंगे या ऑस्‍ट्रेलिया को श्रीलंका से सीरीज 1-0 से हारनी होगी या 0-0 से ड्ऱॉ करनी होगी. अगर दोनों सीरीज ड्रॉ होती हैं तो ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के 53.51 प्रतिशत अंक रह जाएंगे, लेकिन भारत इस चक्र में अधिक सीरीज जीतने की वजह से आगे बढ़ जाएगा, लेकिन श्रीलंका 2-0 से जीतता है तो वे भारत से आगे बढ़ जाएंगे.

अगर भारत 1-2 से हारता है 

तब भारत के 51.75 प्रतिशत जीत अंक होंगे और वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा. तब ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएंगे, फ‍िर चाहे वे अपने अगले मैच हार जाएं, जहां श्रीलंका ऑस्‍ट्रेलिया को 2-0 से हराने के बावजूद केवल 53.85 प्रतिशत जीत अंक पर ही रह पाएगा.

यह भी पढ़िएः खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली क्यों ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से भिड़ गए? जानिए

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़