KCR Targets PM Modi: `देश में एक अघोषित आपातकाल लागू`, केसीआर का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला
KCR Targets PM Modi: केसीआर ने भाजपा नीत राष्ट्रवादी जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में सरकार बदली जाएगी और राज्यों पर कोयला आयात दबाव जैसे ‘कदाचारों’ की जांच की जाएगी.
KCR Targets PM Modi: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘देश का अब तक का सबसे कमजोर और अक्षम’ प्रधानमंत्री करार देते हुए रविवार को कहा कि केंद्र में ‘डबल इंजन’ वाली भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) रहित सरकार की जरूरत है. केसीआर के नाम से जाने जाने वाले राव ने हैदराबाद में रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1970 के दशक में आपातकाल की घोषणा करने का साहस किया था, जबकि मोदी के शासन में देश में एक ‘अघोषित आपातकाल’ लागू है.
नूपुर शर्मा पर बरसे केसीआर
उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली भाजपा की पूर्व पदाधिकारी नुपुर शर्मा को फटकार लगाने वाले उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जे.बी. पारदीवाला एवं न्यायमूर्ति सूर्यकांत की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मैं उन्हें सलाम करता हूं. उन्हें इस देश को बचाने के लिए यही तेवर बरकरार रखने होंगे.’ न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति पारदीवाला की अवकाशकालीन पीठ ने एक जुलाई को शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के लिए कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि उनकी ‘बेलगाम जुबान’ ने ‘पूरे देश को आग में झोंक दिया’ और देश में जो कुछ हो रहा है उसके लिए वह ‘अकेले ही जिम्मेदार हैं.’
'देश को बगैर डबल इंजन सरकार की जरूरत'
केसीआर ने भाजपा नीत राष्ट्रवादी जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में सरकार बदली जाएगी और राज्यों पर कोयला आयात दबाव जैसे ‘कदाचारों’ की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा,‘देश को भाजपा के बगैर डबल इंजन सरकार की जरूरत है.’ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख केसीआर ने दावा किया कि भाजपा रहित राज्य सरकारें भाजपा शासित सरकारों की तुलना में अधिक प्रगतिशील हैं. उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी सरकार को जाना चाहिए और एक भाजपा रहित सरकार को आना चाहिए. यह हमारा नारा है. नरेंद्र मोदी का शुक्रिया. हम ‘डबल इंजन विकास’, ‘डबल इंजन सरकार’ के आपके प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं. अब लोगों को फैसला करना चाहिए कि किसकी डबल इंजन वाली सरकार बननी चाहिए. भाजपा की डबल इंजन की सरकार होनी चाहिए या भाजपा रहित डबल इंजन की सरकार?’
'मोदी जैसा कमजोर प्रधानमंत्री कोई नहीं'
उन्होंने कहा कि तथ्य और आंकड़ों से स्पष्ट है कि देश को भाजपा की डबल इंजन सरकार की नहीं, बल्कि भाजपा रहित डबल इंजन सरकार की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि उनकी पीएम मोदी के साथ कोई निजी शत्रुता नहीं है, लेकिन वह उनकी नीतियों के खिलाफ हैं. केसीआर ने कहा, ‘मैं यह कह रहा हूं और आगे भी कहूंगा. मोदी जैसा कमजोर और अक्षम प्रधानमंत्री कोई नहीं है...कांग्रेस के शासन में कुशल लोग बाहर जा रहे थे. अब, आपकी सरकार की नीतियों के कारण पूंजी बाहर जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप विदेशी मुद्रा भंडार घट रहा है.’
‘भारत-चीन सीमा कोई प्रयोगशाला नहीं है’
केसीआर ने दावा किया कि कई कंपनियां देश में किया अपना निवेश वापस ले रही हैं और ‘मेक इन इंडिया’ एक बड़ी विफलता है, क्योंकि देश अब भी चीन से पतंग और राष्ट्रध्वज आयात करता है. उन्होंने कहा कि राजग सरकार को ‘अग्निपथ’ जैसी योजनाओं को अंतिम रूप देने से पहले अन्य दलों से परामर्श करना चाहिए था और उन्हें विश्वास में लेना चाहिए था. उन्होंने कहा, ‘उनका कहना है कि हमें सेना में युवा पीढ़ी की आवश्यकता है. हमारे देश को भी युवा प्रधानमंत्री की आवश्यकता है.’ उन्होंने कहा कि सेना के कुछ सेवानिवृत्त अधिकारियों ने महसूस किया है कि ‘भारत-चीन सीमा प्रयोग करने के लिए कोई प्रयोगशाला नहीं है.’
'ये दोनों दल आरोप-प्रत्यारोप में लिप्त'
केसीआर ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की सरकारों के दौरान जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) से संबंधित घटनाक्रम का हवाला देते हुए कहा कि ये दोनों दल आरोप-प्रत्यारोप में लिप्त हैं. उन्होंने दोहराया कि वह राष्ट्रीय स्तर पर सरकार में गुणात्मक बदलाव के लिए काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने युवाओं और अन्य वर्गों से भाजपा को बाहर करने का आह्वान करते हुए दावा किया कि देश को बचाने का यही एकमात्र तरीका है. केसीआर ने कहा कि एफआरबीएम (राजकोषीय जिम्मेदारी और बजट प्रबंधन) अधिनियम के नाम पर प्रतिबंध लगाना अच्छा प्रदर्शन कर रहे तेलंगाना जैसे राज्यों को परेशान करने के लिए भाजपा सरकार का एक और कदम है.
'देश सौ वर्ष पीछे चला जाएगा'
केसीआर ने अपनी बातों को बल देने के लिए संवाददाताओं के सामने एक वीडियो-क्लिप चलाया, जिसमें मोदी डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरते मूल्य के लिए केंद्र की तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को उस समय दोषी ठहराते नजर आए, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद में गिरावट, मुद्रास्फीति में वृद्धि, रुपये का मूल्य गिरना, गैस, पेट्रोल, डीजल एवं अन्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, 8.3 प्रतिशत तक बेरोजगारी का बढ़ना, ये सभी भाजपा सरकार की अक्षमता को उजागर करते हैं. केसीआर ने कहा कि मोदी को कई मुद्दों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए और टीआरएस इन मुद्दों को आगामी संसद सत्र और अन्य मंचों पर उठाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ‘गलत नीतियों’ के कारण देश सौ वर्ष पीछे चला जाएगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर पिछले आठ वर्ष में देशवासियों और किसानों के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
(एजेंसी इनपुट के साथ)
LIVE TV