National Herald case: भाजपा नीत केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बुधवार को कहा कि ‘इन संस्थानों को राजनीति का औजार बना दिया गया है.’ राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा व केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.


भाजपा पर भड़के कमलनाथ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमलनाथ ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ को लेकर यह बात कही. उन्होंने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘एक जमाने में सरकारी संस्थान हमारी ताकत हुआ करते थे. पहले लोग कहते थे कि (निष्पक्ष छानबीन के लिए) फलां मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. लेकिन अब ऐसे संस्थानों को राजनीति का औजार बना दिया गया है.'


'केंद्रीय संस्थानों का दुरुपयोग'


कमलनाथ ने कहा कि यह बहुत गलत बात है कि केंद्रीय संस्थानों का दुरुपयोग किया जा रहा है. इन संस्थानों को बर्बाद किया जा रहा है. आप (मीडिया) गवाह हैं कि अब ये संस्थान कैसे हो गए हैं. पूर्व वाणिज्य और उद्योग मंत्री कमलनाथ ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) तंत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि व्यापारियों ने उन्हें बताया है कि जीएसटी से सबसे ज्यादा फायदा सरकारी निरीक्षकों को हो रहा है.


वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने को कार्रवाई


कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राजस्थान के समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार पर अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है. जिस तरह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है, इससे स्पष्ट है कि केंद्र महंगाई और बेरोजगारी जैसे वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है. शर्मा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राहुल गांधी को निशाना बनाती है क्योंकि वह मुद्दों को उठाते हैं.



(एजेंसी इनपुट के साथ)


LIVE TV