Farmers Protest: NH-24 हाईवे किया गया बंद, किसानों की बढ़ रही है तादाद
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर हो रहे किसानों के प्रदर्शन के चलते आज नेशनल हाईवे-24 बंद कर दिया गया.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर हो रहे किसानों के प्रदर्शन के चलते आज नेशनल हाईवे-24 बंद कर दिया गया. दरअसल गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ा रही है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नेशनल हाईवे-24 बंद होने की जानकारी दी.
दिल्ली बॉर्डर पर फिर बढ़ी किसानों की संख्या
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के आह्वान के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले बिजनौर, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और बुलंदशहर से और ज्यादा संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन (Farmers Protest) में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं.
हालांकि यूपी पुलिस ने किसान प्रदर्शनकारियों से हाईवे खाली करने का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन किसानों की भीड़ अब और बढ़ गई है. बड़ी संख्या में सुरक्षाबल यहां तैनात किए गए हैं.
LIVE TV
ये भी पढ़ें- नहीं बचेंगे इजरायली दूतावास के पास धमाका करने वाले, दिल्ली पुलिस को मिले बड़े सबूत
इन शहरों को दिल्ली से जोड़ता है NH-24
बता दें कि नेशनल हाईवे-24 दिल्ली को उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर और लखनऊ आदि से जोड़ता है. नेशनल हाईवे-24 के बंद होने से यूपी के इन शहरों से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
जान लें कि गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार को टकराव जैसे हालात बन गए थे, प्रदर्शन स्थल पर प्रशासन द्वारा लगातार की गई बिजली कटौती इसकी वजह बनी थी. किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आंदोलनकारी गाजीपुर बॉर्डर पर 28 नवंबर 2020 से प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बड़ी कामयाबी! पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में ही सुलझा दिया मासूम की किडनैपिंग का केस
किसान आंदोलन को विपक्षी पार्टियों का समर्थन
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आरएलडी नेता जयंत चौधरी और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने राकेश टिकैत से मुलाकात करके उन्हें अपना समर्थन दिया.
VIDEO