Israel Embassy Blast: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने धमाके वाली जगह से एक जला हुआ दुप्पटा और लिफाफा भी बरामद किया है. इसकी जांच की जा रही है. बरामद हुए लिफाफे में इजरायल के बारे में लिखा हुआ है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास (Israel Embassy) के पास हुए धमाके की जांच के दौरान पुलिस को बड़े सबूत मिले हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को धमाके के बाद घटनास्थल पर जाने वाले 2 संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है. इसके अलावा मौके से एक लिफाफा भी बरामद हुआ है, जिसमें इजरायल के बारे में लिखा है.
इस बीच इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके को आतंकी हमला करार दिया है. उन्होंने कहा कि धमाका करने वालों का पता लगाया जा रहा है. धमाके का निशाना इजरायली दूतावास था.
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की शुरुआती जांच में पता चला है कि ब्लास्ट के बाद दो संदिग्ध घटनास्थल पर कैब से उतरकर गए थे. दिल्ली पुलिस ने उस कैब की पहचान कर ली है. पुलिस इस वक्त उस कैब ड्राइवर से पूछताछ करके दोनों संदिग्धों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है.
LIVE TV
ये भी पढ़ें- क्या देश में बड़े धमाके करने की रची जा रही है साजिश? दिल्ली पुलिस ने किया ये खुलासा
जान लें कि दिल्ली पुलिस ने इजरायल (Israel) के दूतावास के पास धमाके वाली जगह से एक जला हुआ दुप्पटा भी बरामद किया. उसकी भी जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इजरायल के दूतावास के पास हुए धमाके की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मुंबई में सरकारी दफ्तरों, रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Farmers Protest: यूपी गेट पर फिर बढ़ी किसानों की भीड़, भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद खुफिया एजेंसियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह ने खुफिया एजेंसियों को निर्देश दिया कि आरोपियों को पकड़ने में दिल्ली पुलिस की मदद करें और जल्द से जल्द मामले को सुलझाएं.
(इनपुट- प्रमोद शर्मा)
VIDEO