चंडीगढ़: कांग्रेस के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) पर निशाना साधा है. ने कैप्टन पर निशाना साधते हुए उन्हें 'धोखेबाज', ‘रोंदू बच्चा’ और 'कायर' तक कह डाला. सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री को 'दगा हुआ कारतूस' और ' निराशा से भरा' हुआ करार दिया. कैप्टन ने एक दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर अपनी नई पार्टी लोक पंजाब कांग्रेस का ऐलान किया था, जिसके बाद सिद्धू ने सिंह पर हमला बोला है.


इस बात से खफा हुए सिद्धू?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्धू के अलावा पंजाब के मंत्रियों परगट सिंह और अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने भी नई पार्टी बनाए जाने और कथित तौर पर भाजपा के नजदीक होने को लेकर अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) पर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे लेटर में कैप्टन द्वारा अवैध रेत खनन में लिप्त विधायकों की पोल खोलने की ओर इशारा किए जाने पर सिद्धू ने अमृतसर में कहा, 'क्या वह इतने वर्षों से सो रहे थे?' उन्होंने पूछा कि अगर कैप्टन के शासनकाल में माफिया था तो पैसा कौन कमा रहा था?


'मैंने हमेशा पंजाब को चुना'


सिद्धू ने अमरिंदर सिंह को 'दुनिया का सबसे बड़ा कायर' करार देते हुए सवाल उठाया कि अगर कुछ गलत होने के बारे में उन्हें जानकारी थी तो उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की? एक सवाल के जवाब में सिद्धू ने कहा, 'मैं दगे हुए कारतूसों के बारे में बात नहीं करना चाहता.' कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, 'वह एक धोखेबाज व्यक्ति हैं. वह एक रोंदू बच्चा बन गए हैं. ऐसा कहा जाता है कि जब व्यक्ति की उम्र बढ़ती है तो वह बच्चा बन जाता है.' उन्होंने दावा किया कि पंजाब की जनता अब पूर्व मुख्यमंत्री से नफरत करती है. सिद्धू ने दावा किया कि उन्होंने कभी पद का लालच नहीं किया और हमेशा पंजाब के हित के साथ खड़े रहे. सिद्धू ने कहा, 'मैंने हमेशा पंजाब को चुना.'


यह भी पढ़ें: Covaxin को WHO से अंतराष्ट्रीय मान्यता तो मिली लेकिन साथ ही ये शर्तों को मानना जरूरी


 


न मंत्रियों ने भी साधा निशाना


सिद्धू ने मंगलवार को हुई विधायकों की बैठक का भी जिक्र किया. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नीतियां दो महीने के लिए नहीं बल्कि पांच वर्षों का रोडमैप हैं. इस बीच, राज्य के खेल एवं शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने अमरिंदर सिंह की नई पार्टी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'उनकी पार्टी ना तो 'पंजाबियों' के लिए है, ना ही 'लोक' के लिए और निश्चित तौर पर 'कांग्रेस' तो नहीं ही है.' परिवहन मंत्री वारिंग ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने सिद्धू पर पाकिस्तान की यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख से गले मिलने का जिक्र किया है. मंत्री ने वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, 'अब आप किसान विरोधी भाजपा के साथ सीटें शेयक कर रहे हैं, ये आपके नए सहयोगियों की कुछ तस्वीरें हैं.'


LIVE TV