Navjot Sidhu to surrender at Patiala: 34 साल पुराने रोड रोज (Road rage case) के मामले में पंजाब (Punjab) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu Sidhu) आज पटियाला जिला अदालत (Patiala district court) में सरेंडर करेंगे. इस मामले में सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक साल की सजा सुनाई है. सिद्धू को सजा सुनाए जाने पर सियासत भी तेज हो गई है.


सड़क पर दिखाया गुस्सा भारी पड़ा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1998 में सड़क पर दिखाया गया गुस्सा नवजोत सिंह सिद्धू को आखिरकार भारी पड़ गया. रोडरेज के मामले में 34 साल से मिल रही राहत का दौर भी आखिरकार खत्म हुआ. सिद्धू को अब एक साल के लिये जेल जाना ही होगा. सुप्रीम कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद पटियाला की जिला अदालत में सिद्धू आज सरेंडर करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अपनी पत्नी से मुलाकात की है. उनकी पत्नी नवजोत कौर (Navjot Kaur) उनसे मिलने पटियाला पहुंची हैं. 


मीडिया के सवालों से बचते दिखे सिद्धू


हालांकि सजा सुनाए जाने के बाद सिद्धू मीडिया के सवालों से बचते दिखे. 1998 में हुए रोडरेज के इस मामले में 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह की मौत हो गई थी. हालांकि सिद्धू पर सिर्फ एक हज़ार रूपये का जुर्माना लगाया गया था. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. 


ये भी पढ़ें- Navjot Singh Sidhu: रोड रेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की जेल, SC ने सुनाई सजा


सिद्धू को कांग्रेस से निकालने की मांग


सजा सुनाए जाने के बाद सिद्धू पर सियासी वार भी तेज़ हो गया है. सिद्धू को कांग्रेस से निकालने की मांग भी उठने लगी है. कांग्रेस विरोधियों ने कोर्ट के फैसले को न्याय की जीत बताया है. हालांकि सिद्धू के पास क्यूरेटिव याचिका दायर करने का विकल्प मौजूद है.


LIVE TV