नई दिल्ली : भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। उनकी यात्रा का मकसद खाड़ी के दोनों देशों से नौसैनिक संबंध मजबूत करना और सहयोग के नए रास्ते तलाशना है। एडमिरल लांबा पहले यूएई जाएंगे। यूएई में वह रक्षा राज्य मंत्री मोहम्मद बिन अहमद अल बोवर्दी, यूएई सशस्त्र बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हमद मोहम्मद थानी अल रूमैथी और यूएई नौसैनिक बल के कमांडर रियर एडमिरल इब्राहिम सलीम मोहम्मद अल मशर्रख से वार्ता करेंगे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूएई में वह घनटूट नौसैनिक अड्डे और नेशनल डिफेंस कॉलेज भी जाएंगे जहां वह छात्र अधिकारियों से मुखातिब होंगे। वह राशिद बिन सईद अल मकतूम नौसैनिक कॉलेज में प्रशिक्षण सुविधाएं भी देखेंगे।


रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘यात्रा का मकसद यूएई और ओमान के साथ द्विपक्षीय नौसैनिक संबंधों को मजबूत करना और नौसैनिक सहयोग के नए रास्ते तलाशना है।’ अपनी यात्रा के दूसरे चरण में नौसेना प्रमुख ओमान जाएंगे। वह एक-दो मार्च को ओमान में रहेंगे। वहां वह ओमान के रक्षा मंत्री बदर बिन सउद बिन हरीब अल बुसैदी और तीनों सेना प्रमुखों के साथ वार्ता करेंगे।