Indian Navy Submarine collision: गोवा के उत्तर-पश्चिम में लगभग 70 समुद्री मील की दूरी पर एक मछली पकड़ने वाला जहाज भारतीय नौसेना की पनडुब्बी से टकरा गया. इस घटना में 13 लोगों के प्रभावित होने की सूचना है जिनमें से 11 को बचा लिया गया है. भारतीय नौसेना और अन्य एजेंसियां लापता दो लोगों की तलाश में अभियान चला रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असल में न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 'मार्थोमा' नामक मछली पकड़ने वाला जहाज हादसे का शिकार हुआ. यह घटना गुरुवार देर रात की है, जब भारतीय नौसेना ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. शुक्रवार दोपहर तक बचाव अभियान जारी रहा, जिसमें नौसेना ने अतिरिक्त संसाधनों और टीमों को शामिल किया.


बचाव अभियान
बचाव अभियान के तहत छह जहाजों और विमानों को शामिल किया गया. इस विशेष अभियान में मछली पकड़ने वाले जहाज के 11 नाविकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि चालक दल के दो सदस्य अभी भी लापता हैं, जिनकी खोज जारी है.


सहयोग और समन्वय
भारतीय नौसेना इस अभियान में समुद्री बचाव समन्वय केंद्र एमआरसीसी मुंबई और भारतीय तटरक्षक बल के साथ मिलकर काम कर रही है. लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त संसाधन और टीमें भेजी गई हैं.


जांच शुरू कर दी गई
घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. नौसेना और संबंधित एजेंसियां इस बात की तहकीकात कर रही हैं कि यह टक्कर कैसे हुई. यह घटना समुद्री सुरक्षा और मछुआरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. फिलहाल भारतीय नौसेना ने सभी प्रभावितों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने का आश्वासन दिया है. Agency Input