नई दिल्ली:  उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त ईपीसीए ने शुक्रवार को कहा कि गाड़ियों को चलाने की ऑड-ईवन योजना को आगे लागू किया जाता है तो इसके दायरे में दिल्ली के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद शहर भी होंगे. केंद्र द्वारा अधिसूचित ग्रेडिड रेसपांस एक्शन (जीआरएपी) में सम-विषम योजना भी एक हिस्सा है. जीआरएपी ने कहा कि कारों को नंबर के आधार पर चलाने की इस योजना को पूरे दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लागू किया जाना था, लेकिन संसाधनों की वजह से ऐसा नहीं किया जा सका.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने आज यहां एक बैठक में जीआरएपी के क्रियान्वयन की समीक्षा की. ईपीसीए ने यह भी कहा कि वह बीजिंग और पेरिस जैसे शहरों में योजना के क्रियान्वयन का अध्ययन करेगी और जरूरी बदलाव करेगी.


यह भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने कहा, एक साल के अंदर 2,000 नई CNG बसें खरीदी जाएंगी


इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने शुक्रवार को बताया कि हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ से फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में चली गई है.