Neem Karauli aashram: सब भ्रामक बाते हैं, सब दुष्प्रचार है, सब षडयंत्र है. सब दरबार को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. ये सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश है. आप उस दिन का विडियो देखिए, वो इलाज कराने नहीं मुझे चैलेंज करने आए थे. कुल मिलाकर उनका मकसद दरबार को बदनाम करना था. मैं खुद भी कह चुका हूं कि चमत्कार यहां नहीं होता है, ये सब नियम के तहत होता है. ये कहना है नीम कराैली वाले बाबा का. संवाददाता से बातचीत के दाैरान उन्हाेंने कई बाते कहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: क्या कोई चैलेंज करेगा आपको तो उसके साथ मारपीट करेगें आप


जवाब: हम किसी को क्यों मारेंगे. आप कोई वीडियो लाकर दिखा दीजिए. आज 22, 23 साल से आश्रम है, एक FIR नहीं, एक NCR नहीं, एक लड़ाई झगड़ा का मामला नहीं. आप थाने में जाकर पूछ लीजिए. अगर आपके साथ मारपीट हुइ तो आपने पुलिस को फाेन क्यों नहीं किया. यहां तो पागल लोग भी आते हैं. आप जाकर देखो क्या आपकी कुटाई होगी.


सवाल: आपका ट्रैक रिकॉर्ड भी तो ये ही कहता है 


जवाब: सब राजनितिक मामले थे. सारे मामले वापस हो गए हैं. मुझे अपराधी कहने वाले तैयार रहे हैं. उनके खिलाफ मैं एक्शन लूंगा.


सवाल: आप लोगों को लंबा और छोटा करने की बात करते हैं.


जवाब: मैं कोई इलाज नहीं करता. सब कुछ संकल्प से होता है. स्मृतियों से जो नकारात्मक शक्तियां होती हैं उनको दूर किया जाता है.


सवाल : आरोप है कि आप लोगों से मिलने का पैसा लेते हैं.


जवाब: भड़क गया है, लंगोट वाला सन्यासी क्या इतने लोगों का इलाज कर सकता है. बागेश्वर धाम और आपके ऊपर आरोप लगाया जा रहा है. सब सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश है.


सवाल: आप रूस यूक्रेन युद्ध रोकने का दावा करते है


जवाब: बिलकुल संभव है, वैदिक प्रक्रिया से हो सकता है. मैने किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की है. अगर ऐसा है तो हर तरह की सजा के लिए मैं तैयार हूं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे.