NEET-UG विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने राहत की सांस ली है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि विवादों में घिरी परीक्षा से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ‘सत्य की जीत’ हुई. उन्होंने विपक्ष पर अराजकता और अशांति पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. प्रधान ने यहां तक कहा कि विपक्ष को छात्रों और उनके अभिभावकों को गुमराह करने के लिए उनसे माफी मांगनी चाहिए. मंत्री ने बताया है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) दो दिन में नीट-यूजी के अंतिम परिणाम घोषित करेगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा की मेरिट सूची में शीर्ष अदालत की टिप्पणियों के अनुसार संशोधन किया जाएगा. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा है.