बेंगलुरु: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने फिर से पाबंदिया लगानी शुरू कर दी है. इस क्रम में राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों से बेंगलुरु आने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस की आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है. कर्नाटक के मंत्री डॉक्टर के सुधाकर (Dr K Sudhakar) ने इसकी जानकारी दी.


1 अप्रैल से लागू होगा नियम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ZEE NEWS के सहयोगी वेबसाइट DNA के मुताबिक, कर्नाटक सरकार ने कोरोना के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए यह फैसला लिया है. यह आदेश एक अप्रैल, 2021 से लागू होगा. कर्नाटक के स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा मंत्री डॉक्टर के. सुधाकर ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा, 'बेंगलुरु में 60 फीसदी से ज्यादा मामले दूसरे राज्य आने जाने वालों के हैं. इसे देखते हुए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया गया है.'


ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना वायरस की नई लहर कितनी खतरनाक?


लाइव टीवी



कर्नाटक में कोविड-19 के 18226 एक्टिव केस


बेंगलुरु में गुरुवार को 1400 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले चार महीनों में इसका उच्चतम दैनिक आंकड़ा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में अब तक 978478 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 12471 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कर्नाटक में अब अब तक 9 लाख 47 हजार 781 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और राज्य में 18226 एक्टिव केस मौजूद हैं.


देशभर में 24 घंटे में आए 59118 नए मामले


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 59118 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 करोड़ 18 लाख 46 हजार 652 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 257 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,949 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,21,066 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,64,637 है.'