नई दिल्ली: कुछ दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में गिरावट के बाद आज फिर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के कोरोना ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में यहां 13,287 नए कोविड-19 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 300 मरीजों की मौत हो गई है. इसी के साथ कोरोना पॉजिटिविटी रेट (Corona Positivity Rate) भी बढ़कर अब 17.03% पर पहुंच गया है.


कल मिले थे 12,481 मरीज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक दिन पहले यानी मंगलवार को कोरोना के 12 हजार 481 नए मरीज मिले थे, जबकि 347 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी थी. 12 अप्रैल के बाद ये नए मरीजों की यह सबसे कम संख्या थी. लेकिन आज कोरोना के ग्राफ में एक बार फिर उछाल आया और 806 अधिक संक्रमितों की पहचान हुई. हालांकि मंगलवार के मुकाबले आज कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा कम रहा.


एक दिन में 14,071 मरीज हुए ठीक


हालांकि इस दौरान राहत की बात ये रही कि नए संक्रमितों के साथ ज्यादा 14,071 मरीज कोरोना से जंग जीत गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 13,61,986 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इसमें से 12,58951 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि 20,310 मरीज अभी तक अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं 82,725 मरीज अभी भी होम क्वारंटीन और अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं यानी ये सभी कोरोना के एक्टिव केस हैं.



दिल्ली में बनाए गए 56,852 कंटेनमेंट जोन


दिल्ली सरकार के मुताबिक, कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए इस वक्त दिल्ली में 56,852 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वहीं अभी तक 41,47,654 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसमें से 31,94,042 लोग ऐसे हैं, जिन्हें अभी वैक्सीन की सिर्फ एक डोज ली है. जबकि 95,36,12 लोग कोरोना वैक्सीन की दो डोज ले चुके हैं. सिर्फ बीते 24 घंटे में ही 13,61,986 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है.


LIVE TV