Modi Government: संसद में कितनी ताकतवर हैं विपक्षी पार्टियां, आंकड़ों से समझिए बीजेपी के सामने टिकती हैं या नहीं
New Parliament Building Inauguration: विपक्ष का कहना है कि समारोह से राष्ट्रपति को दूर रखने का अशोभनीय कृत्य सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान और लोकतंत्र पर सीधा हमला है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को संसद के नए भवन का उद्घाटन करने वाले हैं.
Modi Government: विपक्ष के 19 दलों ने संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का सामूहिक रूप से बहिष्कार करने का ऐलान किया है. विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया कि केंद्र की मौजूदा सरकार के तहत संसद से लोकतंत्र की आत्मा को निकाल दिया गया. विपक्ष का कहना है कि समारोह से राष्ट्रपति को दूर रखने का अशोभनीय कृत्य सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान और लोकतंत्र पर सीधा हमला है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को संसद के नए भवन का उद्घाटन करने वाले हैं.
ये पार्टियां कर रही हैं बहिष्कार
- कांग्रेस
- तृणमूल कांग्रेस
- द्रविड मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक)
- जनता दल (यूनाइटेड)
- आम आदमी पार्टी(आप)
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
- शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)
- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा)
- समाजवादी पार्टी (सपा)
- राष्ट्रीय जनता दल (राजद)
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा)
- इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML)
- झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)
- नेशनल कॉन्फ्रेंस
- केरल कांग्रेस (मणि)
- क्रांतिकारी सोशलिस्ट पार्टी (RSP)
- मारुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (MDMK)
- विदुथलाई चिरुथिगल काची (VCK)
- राष्ट्रीय लोकदल (RLD)
- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)
- भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस)
विपक्षी दलों ने तो संसद के बाहर एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन संसद के अंदर उनके आंकड़े क्या कहते हैं, हम उसपर नजर डालेंगे.
जो 19 दल समारोह का बहिष्कार कर रहे हैं उनके पास लोकसभा में कुल 145 सांसद हैं, जो अकेले बीजेपी के कुल सांसदों के आंकड़े से बहुत पीछे है. बीजेपी के लोकसभा में 301 सांसद हैं. वहीं, राज्यसभा में इन दलों के 97 सांसद हैं, जबकि बीजेपी को 93 सांसद हैं.
बीजेपी के साथ ये दल
एक ओर जहां 19 दल सरकार का विरोध कर रहे हैं तो वहीं 14 दल ऐसे हैं जो NDA का हिस्सा हैं. इनमें शिवसेना( शिंदे गुट) एनपीपी, एनडीपीपी, एसकेएम , जननायक जनता पार्टी, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी , अपना दल (सोनेलाल) शामिल हैं. इसके अलावा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) और बीजू जनता दल (बीजेडी) जैसी पार्टियां भी इस पूरे मुद्दे पर सरकार के साथ हैं. ये दोनों दल नए संसद भवन के उद्घाटन में भाग लेंगे. वाईएसआरसीपी के पास उच्च सदन में 23 सांसद हैं और बीजेडी के नौ सांसद हैं.
जरूर पढ़ें...
BJP ने विपक्षी दलों के बहिष्कार को बताया पाखंड, CM सरमा ने सामने लाई कांग्रेस की ये लिस्ट |
'विदेश में तीर्थस्थलों पर हमला स्वीकार नहीं', स्वदेश लौटने के बाद बोले PM मोदी |