Narendra Modi Address: 'विदेश में तीर्थस्थलों पर हमला स्वीकार नहीं', स्वदेश लौटने के बाद बोले PM मोदी
Advertisement
trendingNow11709934

Narendra Modi Address: 'विदेश में तीर्थस्थलों पर हमला स्वीकार नहीं', स्वदेश लौटने के बाद बोले PM मोदी

Narendra Modi Latest News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि जब मैं विदेश में हमारे तीर्थस्थलों पर हमले का मुद्दा उठाता हूं तो विदेश के लोग हमारे साथ दिखते हैं. इसलिए गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलिए. हिम्मत से बात कीजिए.

Narendra Modi Address: 'विदेश में तीर्थस्थलों पर हमला स्वीकार नहीं', स्वदेश लौटने के बाद बोले PM मोदी

Narendra Modi's Statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 3 देशों के दौरे के बाद आज स्वदेश लौटे. भारत (India) वापस लौटने पर पीएम मोदी का दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर ग्रैंड वेलकम किया गया. जिसके बाद जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं विदेश में जाकर देशवासियों के पराक्रम के गीत गाता हूं. मैं विदेश में जाकर भारत के क्षमता, युवा पीढ़ी के कौशल और मौका मिलने पर भारत कैसे खिल उठता है कि इसकी चर्चा करता हूं. मैं अपने देश की महान संस्कृति का गौरव गान करते वक्त आंखें नीचे नहीं करता हूं बल्कि आंखें मिलाकर विश्व से बात करता हूं. ये क्षमता इसलिए है क्योंकि भारत के लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है. पूर्ण बहुमत वाली भारत सरकार का प्रतिनिधि जब विश्व के सामने कोई बात रखता है तो वे विश्वास करते हैं कि ये अकेला नहीं बल्कि 140 करोड़ लोग बोल रहे हैं.

विदेश में तीर्थस्थलों पर हमला बर्दाश्त नहीं

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप से यही कहूंगा कि भारत की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बताते हुए कभी गुलामी वाली मानसिकता में डूबना, हिम्मत के साथ बात करिए. ये सुनने को दुनिया आतुर है. मैं जब ये कहता हूं कि हमारे तीर्थस्थलों पर हमले स्वीकार नहीं हैं तो दुनिया भी मेरे साथ दिखती है. उन्होंने तमिल (Tamil) भाषा का भी जिक्र किया. तमिल भाषा हमारी भाषा है. ये हर एक भारतीय की भाषा है. तमिल विश्व की सबसे पुरानी भाषा है. पापुआ न्यू गिनी में मुझे 'थिरुक्कुरल' बुक के टोक पिसिन अनुवाद का विमोचन करने का मौका मिला.

भारत में G20 की प्लानिंग का असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने इस दौरे का अपना वक्त पूरी तरह से इस्तेमाल किया है. 40 से ज्यादा अहम लोगों के साथ मिलने का मौका मिला. भारत में G20 की प्लानिंग का इतना असर है कि जी7 ग्रुप में मिलने वाले लीडर्स ने बताया कि उन्हें भारत की ताकत की पहचान G20 में गए प्रतिनिधियों से मिली है. वे इससे अभिभूत हैं.

PM ने की 140 करोड़ लोगों की हिम्मत की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज यहां जो लोग मौजूद हैं वो मोदी को प्यार करने वाले नहीं हैं, ये लोग मां भारती को प्यार करने वाले हैं. ये भारत को प्यार करने वाले हैं. भारत का नाम रोशन होता है तो 140 करोड़ देशवासियों की हिम्मत नई ऊंचाइयों को छू लेती है.

जरूरी खबरें

फिर बदल गया है मौसम, कहीं चलेगी आंधी- कहीं होगी बारिश; वीकेंड के लिए ऑरेंज अलर्ट
रामजन्म भूमि मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कब होगी? सामने आया बड़ा अपडेट

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news