Weather Forecast for Next Week: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश असर साफ दिख रहा है और अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है और बताया है कि आने वाले दिनों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ सकती है. ऐसे में दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़कड़ाती ठंड के बीच नए साल का आगमन होगा. शीतलहर के अलर्ट के बीच दिल्ली समेत पूरे क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट की भविष्यवाणी की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपकंपी वाली ठंड का हो रहा अहसास


दिल्ली में इस समय कंपकंपी वाली ठंड का अहसास हो रहा है और मौसम विभाग ने आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट मुख्य रूप से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए है, जहां बारिश, ओलावृष्टि और ठंडी हवाओं के कारण तापमान और भी गिर सकता है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी से हालात और भी चुनौतीपूर्ण हो गए हैं.


नए साल पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में अगले सप्ताह तक मौसम ठंडा और शुष्क बना रहेगा. मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आने का अनुमान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम और भी बिगड़ सकता है और ठंडी हवाएं और बारिश की संभावना बनी रहेगी. इस स्थिति में दिल्ली और एनसीआर सहित अन्य हिस्सों में ठंड बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को ज्यादा सर्दी का सामना करना पड़ेगा. उत्तर भारत के कुछ स्थानों में रविवार (29 दिसंबर) से शीतलहर शुरू होने की आशंका है. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, राजस्थान के अलग-अलग स्थानों में 29-30 दिसंबर के दौरान देर रात और सुबह के दौरान घने से बहुत घना कोहरा रहने की आशंका जताई जा रही है.


राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में इस समय घना कोहरा देखा जा रहा है. खासकर सुबह और शाम के समय कोहरे के कारण ड्राइविंग करना मुश्किल हो सकता है. कोहरे की चादर ने इन राज्यों में ठंड को और बढ़ा दिया है, जिससे सर्दी का अहसास और भी तेज हो गया है. राजस्थान माउंट आबू के तापमान में 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)