नई दिल्ली: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को चार सप्ताह के भीतर जलवायु परिवर्तन पर कार्य योजना को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यायमूर्ति रघुवेंद्र एस राठौड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह आदेश उस समय पारित किया जब दिल्ली सरकार ने उसे जानकारी दी कि राज्य की जलवायु परिवर्तन पर कार्य योजना तैयार होकर पर्यावरण मंत्रालय को सौंपी गई है.


दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग ने इससे पहले अधिकरण को जानकारी दी थी कि उसने जलवायु परिवर्तन पर राज्य कार्य योजना (एसएपीसीसी) में कुछ खास संशोधन करने का फैसला किया है.


पर्यावरण मंत्रालय ने इससे पहले अधिकरण से कहा था कि उसने दिल्ली सरकार से एसएपीसीसी शीघ्र सौंपने को कहा है लेकिन कुछ भी नहीं किया गया है.


मंत्रालय ने अधिकरण को जानकारी दी थी कि जनवरी 2010 से उसने दिल्ली सरकार से एसएपीसीसी सौंपने के लिए तीन बार कहा लेकिन कुछ भी नहीं किया गया. मंत्रालय ने आप सरकार को योजना सौंपने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया था.


अधिकरण वैज्ञानिक महेंद्र पांडेय की याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्य योजना की तर्ज पर एसएपीसीसी को अंतिम रूप देकर लागू करने का निर्देश देने की मांग की गई.


(इनपुट - भाषा)