Ludhiana Court Blast Case का आरोपी हरप्रीत सिंह गिरफ्तार, NIA ने सिर पर रखा था 10 लाख का इनाम
Harpreet Singh News: हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट केस (Ludhiana Court Blast Case) में आरोपी है. एनआईए ने उसको दिल्ली एयरपोर्ट से अरेस्ट किया है.
Harpreet Singh Arrest: लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट केस (Ludhiana Court Blast Case) मामले के मुख्य साजिशकर्ता हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी मलेशिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. एनआईए (NIA) ने आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी मलेशिया (Harpreet Singh Aka Happy Malaysia) को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से अरेस्ट किया है. आरोपी हरप्रीत सिंह, मलेशिया से भारत लौट रहा था, तब उसको एनआईए (NIA) ने गिरफ्तार किया. एनआईए ने आरोपी हरप्रीत सिंह के सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था.
NIA ने अरेस्ट किया आरोपी हरप्रीत सिंह
बता दें कि आरोपी हरप्रीत सिंह मूल रूप से पंजाब के अमृतसर स्थित अजनाला इलाके का रहने वाला है. मलेशिया के कुआलालम्पुर से नई दिल्ली लौटने के बाद एयरपोर्ट पर ही आतंकी हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की गई.
लुधियाना कोर्ट परिसर में हुआ था ब्लास्ट
जान लें कि लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट (Ludhiana Court Bomb Blast) के दौरान एक शख्स की मौत हुई थी जबकि 6 लोग घायल हो गए थे. 23 दिसंबर, 2021 को लुधियाना कोर्ट परिसर में धमाका हुआ था. उसके बाद इसी साल 13 जनवरी 2022 को एनआईए (NIA) ने इस संबंध में केस दर्ज किया था.
स्पेशल NIA कोर्ट ने जारी किया था गैर-जमानती वारंट
गौरतलब है कि आरोपी हरप्रीत सिंह के खिलाफ स्पेशल एनआईए कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी हो चुका था. इसके अलावा उसके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था. आखिरकार एनआईए ने लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के आरोपी हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
कई मामलों में आरोपी है हरप्रीत सिंह
एनआईए के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी हरप्रीत सिंह विस्फोटकों, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी सहित कई मामलों में भी शामिल था. पुलिस को उसकी तलाश थी. उसको गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं