पटना: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में हर रोज नए मोड़ सामने आ रहे हैं. ताजा मामले के अनुसार जांच के लिए मुंबई पहुंचे पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को बीएमसी की तरफ से जबरन क्वारंटीन करने की खबर सामने आई, जिसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गलत बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची बिहार पुलिस के साथ मुंबई में गलत सुलूक हुआ है. ये कोई राजनीतिक मामला नहीं है, जिसे उछाला जाए और इसपर राजनीति की जाए. इस मामले की जांच में मुंबई पुलिस को सहयोग करना चाहिए. 


नीतीश कुमार ने कहा, 'जो कुछ हुआ, वो नहीं होना चाहिए था. ये राजनीतिक नहीं है. बिहार पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही है. हमारे डीजीपी उनसे बात करेंगे.'



बता दें कि इस पूरे मामले में अब सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती पर उंगलियां उठ रही हैं. सुशांत के पिता ने रिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है, जिसकी जांच पटना पुलिस कर रही है, साथ ही ईडी भी रिया के खिलाफ जांच कर रही है.


गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या की गुत्थी उलझती जा रही है. इस मामले में सुशांत की मौत के 45 दिनों बाद उनके पिता केके सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई है, इसी मामले की जांच के लिए विनय तिवारी मुंबई पहुंचे थे. 


VIDEO-