नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर भारत के पूर्वोत्तर में स्थित एक राज्य ने अहम फैसला लिया है. इसके तहत अब वैक्सीन नहीं लेने वालों पर असम (Assam) में सख्ती की जाएगी. वहीं ऐसे लोगों को तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक जगहों पर एंट्री नहीं दी जाएगी.


सख्ती से लागू हुआ कानून


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असम में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया हैं. पूरे राज्य में इस महामारी को रोकने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Hemant Biswa Sarma) ने कहा जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज़ नहीं ली है, उन्हें सोमवार से सार्वजनिक स्थानों जैसे जिला न्यायालयों, होटलों, बाजारों आदि में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.


लॉकडाउन की फिलहाल जरूरत नहीं: CM


इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य में लॉकडाउन लगाने के बारे में कहा कि अभी ऐसी स्थिति नहीं है, लेकिन मास्क पहनना अनिवार्य है.


ये भी पढ़ें- इस काम के लिए अब भी लगते हैं कतार में, अजी छोड़िए! मोबाइल कब आएगा काम


देश में कोरोना की स्थिति


भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 32 करोड़ 59 लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 75 लाख से अधिक हो चुकी है.



टीकाकरण अभियान जारी


भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,71,22,164 हो गई है. रविवार को समाप्त बीते 24 घंटों (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) में देश में कोरोना के 2,71,202 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 1.38,331 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 314 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.


LIVE TV