पोर्ट ब्लेयर: अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में संक्रमण के अभी तक कुल 7,716 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 7,580 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. वहीं इस केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक संक्रमण से 129 लोगों की मौत हो चुकी है.


यूटी में सिर्फ 7 एक्टिव केस


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि केन्द्रशासित प्रदेश में अभी सात लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और ये सभी मामले दक्षिण अंडमान जिले में हैं. अन्य दो जिलों-उत्तरी एवं मध्य अंडमान और निकोबार में कोविड-19 का कोई मामला नहीं है. केंद्र शाषित प्रदेश के वर्तमान प्रशासन ने अभी तक 6,62,440 नमूनों की कोविड-19 (Covid-19) संबंधी जांच की है और यहां पर संक्रमण की दर सिर्फ 1.16% है.


ये भी पढ़ें- देशभर में ओमिक्रॉन के केस बढ़कर हुए 781, दिल्‍ली के मामलों ने बढ़ाई दहशत



ये भी पढ़ें- Weather Forecast Updates: इन राज्‍यों में बारिश के बाद ठंड करेगी और परेशान, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल


तेजी से हुआ वैक्सीनेशन


अधिकारी ने बताया कि अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 5,91,509 लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 2,99,351 लोगों को पहली और 2,92,158 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं.


LIVE TV