Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Covid-19 Omicron Variant) तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. देशभर में अब तक 781 लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9195 नए मामले सामने आए हैं और देश में एक्टिव केस 77002 हो गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 781 मामले सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Omicron in Delhi) में दर्ज किए गए हैं और यहां संक्रमितों की संख्या 238 हो गई है, जिसमें से 57 लोग ठीक हुए हैं.
दिल्ली के बाद ओमिक्रॉन से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां अब तक 167 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि राज्य में 72 लोग ठीक भी हो चुके हैं. इसके अलावा गुजरात में ओमिक्रॉन के 73, केरल में 65, तेलंगाना में 62 और राजस्थान में 46 केस दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना से बचना है तो जरूर करें ये 7 काम, छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी
भारत ने अब तक 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 781 मामलों की पहचान की गई है, जिसमें से 241 लोग ठीक हो गए हैं. देश में दिल्ली और महाराष्ट्र के अलावा गुजरात (73), केरल (65), तेलंगाना (62), राजस्थान (46), कर्नाटक (34), तमिलनाडु (34), हरियाणा (12). पश्चिम बंगाल (11) मध्य प्रदेश (9), ओडिशा (8), आंध्र प्रदेश (6), उत्तराखंड (4), चंडीगढ़ (3), जम्मू-कश्मीर (3), उत्तर प्रदेश (2), गोवा (1), हिमाचल प्रदेश (1), लद्दाख (1) और मणिपुर (1) में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं.
781 Omicron cases in India so far. 9,195 new COVID19 cases reported in the last 24 hours, active caseload at 77,002 pic.twitter.com/T856yGqZ0k
— ANI (@ANI) December 29, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के 9195 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोविड-19 के एक्टिव केस 77002 हो गए हैं. देशभर में अब तक कोरोना वायरस से 4 लाख 80 हजार 592 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3 करोड़ 42 लाख 51 हजार 292 लोग ठीक हो चुके हैं.
लाइव टीवी