नई दिल्ली : आप ने कहा कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के लिए और अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को तैनात करने के बारे में ‘गंभीरता से विचार’ कर रही है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा उन पर स्याही फेंके जाने के बाद दिल्ली पुलिस पर ‘भरोसा’ नहीं करते हुये किया जा रहा है। आप के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि हमले के बाद, पार्टी ने दल के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस पर ‘भरोसा’ नहीं करने का निर्णय लिया है।


आप के एक नेता ने बताया, ‘हम अरविंद की सुरक्षा के लिए अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को तैनात करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.. पार्टी दल के राष्ट्रीय संयोजक की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस की सुरक्षा पर भरोसा नहीं करना चाहती है।’