World liver day 2023: ब्लड में मौजूद अलग-अलग तत्वों की मात्रा को नियंत्रण करने का काम लिवर का होता है, लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है. लिवर की सेहत को लेकर जागरूकता अभियान के तहत 19 अप्रैल को वर्ल्ड लिवर डे (World liver day 2023) मनाया जाता है. साल 2023 में 19 अप्रैल के इस खास मौके पर नोबेल पुरस्कार विजेता और समाज सेवक कैलाश सत्यार्थी (Nobel laureate and social worker Kailash Satyarthi) ने सैकड़ों लोगों को संबोधित किया. कैलाश सत्यार्थी ने इससे जुड़ा एक पोस्ट भी किया जहां वो सैंकड़ों लोगों को शपथ दिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैलाश सत्यार्थी ने डाला पोस्ट


नोबेल पुरस्कार विजेता ने अपने पोस्ट में लिखा कि युवाओं में शराब की तेजी से बढ़ती शराबखोरी की लत को रोकने के लिए प्रसिद्ध लिवर डॉक्टर शिव सरीन व ILBS के साथ अभियान शुरू किया है. उनके 48% मरीजों का लिवर शराब पीने से सड़ चुका होता है. आज सैकड़ों युवाओं ने शपथ ली कि कम से कम 10 लोगों की शराब की लत छुड़ाने की कोशिश करेंगे. आपको बता दें कि हमारी रोजमर्रा की लाइफस्टाइल और डाइट के गड़बड़ होने से लिवर को हानि पहुंचती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले दो दशकों में लिवर से जुड़े मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. इसके अलावा लिवर की बीमारियों के कई गंभीर मामले भी तेजी से बढ़े हैं.



इतनी बड़ी आबादी पर है इसका असर


आंकड़ों की मानें तो हर साल वैश्विक स्तर पर करीब 13 लाख लोगों की मौत लिवर से जुड़ी बीमारियों की वजह से होती है. आपको बता दें कि नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज करीब 30 फीसदी आबादी पर अपना असर दिखाती है. वहीं भारत की बात करें तो यहां पर करीब 40 फीसदी लोग इससे ग्रसित हैं. राजधानी में इस बीमारी की दर और भी ज्यादा है. इसके अलावा शराब का अधिक सेवन करने से सिरोसिस और अल्कोहलिक हेपेटाइटिस जैसी कई बीमारियों का खतरा बढ़ता है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|