नोएडा: टाटा-गोदरेज समेत 13 बिल्डरों पर 3 करोड़ की पेनाल्टी, ये है मामला
नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने शहर की सड़कों पर अवैध रूप से होर्डिंग (Hoarding) लगाने के मामले में बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में एक दर्जन से ज्यादा बिल्डरों पर भारी जुर्माना लगाया गया है.
नई दिल्ली: दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में अवैध रूप से सड़कों पर होर्डिंग (Hoarding) लगाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने बिना इजाजत के होर्डिंग लगाने पर 13 बिल्डरों पर भारी भरकर जुर्माना लगाया है.
लोगों की जान को था खतरा
जानकारी के मुताबिक नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने टाटा, गोदरेज समेत 13 बड़े बिल्डर्स पर 3 करोड़ 19 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई है. इन बिल्डरों ने बिना इजाजत के शहर में तमाम जगहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग (Hoarding) लगा रखे थे. जिससे लोगों की जान को खतरा था. साथ ही अथॉरिटी को राजस्व की हानि भी हो रही थी.
लोग कर रहे थे होर्डिंगों की शिकायत
जानकारी के अनुसार शहर (Noida) के लोग लंबे समय से इस होर्डिंग माफिया के खिलाफ शिकायतें कर रहे थे. इसके बाद अथॉरिटी ने सेक्टर 150 में निरीक्षण कर कार्रवाई की. जिन बिल्डरों पर होर्डिंग (Hoarding) मामले में जुर्माना लगाया है. उनके नाम और जुर्माने की राशि इस प्रकार है:-
M/s Artham - 6,00,000 रुपये
M/s ATS Homekraft - 54,00,000 रुपये
M/s ATS Infrastructure - 90,00,000 रुपये
M/s Godrej Palm Retreat - 37,50,000 रुपये
M/s Gulshan Botnia - 2,40,000 रुपये
M/s Mahagun - 5,04,000 रुपये
M/s Prateek Canary - 16,80,000 रुपये
M/s Samridhi Luxury Avenue - 4,80,000 रुपये
M/s SKA Orion - 2,40,000 रुपये
M/s Tata Value Homes - 43,20,000 रुपये
M/s Tribeca City Center - 5,70,000 रुपये
M/s Alpha Residences - 21,60,000 रुपये
M/s Godrej Nest - 28,80,000 रुपये
कुल जुर्माना - Rs 3,18,24,000
ये भी पढ़ें- Noida में 30 अगस्त तक लागू रहेगी धारा 144, बकरीद-शिवरात्रि पर नहीं जमा हो पाएंगे 50 से ज्यादा लोग
नोएडा में बाइक सवार की हो गई थी मौत
बताते चलें कि सेक्टर 18 में यूनिपोल गिरने पर कुछ वर्ष पहले एक बाइक सवार की मौत हो गई थी. जिसके बाद नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने सख्ती करते हुए शहर में सड़क किनारे यूनिपोल लगाने पर बैन लगा दिया था. साथ ही बिना इजाजत के होर्डिंग (Hoarding) लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था. कुछ दिनों की सख्ती के बाद अथॉरिटी शिथिल पड़ गई. जिसके बाद होर्डिंग माफिया फिर सक्रिय हो गए और नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सड़कों को खतरनाक ढंग से होर्डिंगों से पाट दिया.
LIVE TV