नई दिल्ली: कोरोना संक्रमितों (Corona Patient) के लगातार बढ़ते आंकड़े को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक बार फिर 31 ट्रेनों को कुछ समय के लिए रद्द कर दिया है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (North East Frontier Railway) ने बुधवार अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए ये जानकारी साझा की है.


रेलवे ने ट्वीट कर दी जानकारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्वीट में कहा गया है, 'खराब संरक्षण और हावड़ा डिविजन में ट्रैक मेंटेनेंस के कारण असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच चलने वाले निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.' इसके साथ ही रेलवे ने एक केंसिल ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है, जिसमें नीचे लिखा है कि 12 मई से कुल 31 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जिनमें से कुछ ट्रेनें 13, 14 और 15 मई से रद्द रहेंगी.'


ये भी पढ़ें:- दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में 300 मरीजों की मौत


12 मई से रद्द रहेंगी ये स्पेशल ट्रेनें


VIDEO-


05467 / 68  सिलीगुड़ी- बामनहाट इंटर सिटी स्पेशल
05811 / 12  धुबरी- गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल
05767 / 68  सिलीगुड़ी- अलीपुरद्वार जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल
05719 / 20  कटिहार- सिलीगुड़ी जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल
05815 / 16-  गुवाहाटी- देकारगाँव अंतर शहर विशेष
07541 / 42-  सिलीगुड़ी- धुबरी इंटर सिटी स्पेशल
05749 / 50 / 51 / 52- न्यू जलपाईगुड़ी- हल्दीबाड़ी यात्री विशेष
7525 / 26- सिलीगुड़ी- न्यू बोंगईगांव डेमू स्पेशल


यहां देखें पूरी लिस्ट:-



LIVE TV