Weather Update: उत्तर भारत के कुछ शहरों में पारे ने मानो इमरजेंसी ब्रेक लगाया है. तापमान ने भी अचानक से करवट बदल ली है. कई जिलों में अचानक से न्यूनतम तापमान लुढ़क गया है. यूपी और बिहार के कुछ शहरों में मौसम (mausam) का मीटर यानी तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया है. इस तरह देश के कुछ हिस्सों में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. इससे इतर बात करते हैं दिल्ली के मौसम (delhi weather today) की तो आज दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले हफ्ते छाएगा कोहरा!


मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटों तक सुबह धुंध छाई रहेगी. सोमवार की सुबह से ठंड थोड़ी बढ़ सकती है. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है. इससे पहले शनिवार को न्यूनतम तापमान शुक्रवार की तुलना में एक डिग्री कम रहा.


इस वजह से दिल्लीवालों को हल्की सी माइल्ड ठंड का ट्रेलर देखने को मिला. सोमवार से शुरू हो रहे नए सप्ताह की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर के आसमान में कोहरे की चादर दिख सकती है. खासकर 4 से 6 नवंबर तक सुबह के वक्त धुंध नजर आएगी.


अलर्ट  


दिल्ली-एनसीआर में हर बीतते दिन के साथ प्रदूषण सुरसा के मुंह की तरह बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में शनिवार को प्रदूषण की स्थिति और खराब हो गई तथा वायु गुणवत्ता एक बार फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई. हालांकि, इसमें सुबह के सुधार दिखा था. राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 316 दर्ज किया गया, जो सुबह के 290 से अधिक रहा. शनिवार देर शाम आठ बजे दिल्ली का AQI 360 था. आनंद विहार में रात आठ बजे AQI 411 दर्ज हुआ. वहीं कुछ जगह ये 500 पहुंच गया.


बाकी शहर के 27 अन्य निगरानी स्टेशनों में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया, जिसका स्तर 300 से ऊपर था. गाजियाबाद (330) में भी एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज हुआ. गुरुग्राम (209), ग्रेटर नोएडा (250) और नोएडा (269) में एक्यूआई का स्तर थोड़ा बेहतर रहा और ये ‘खराब’ श्रेणी में आ गए. फरीदाबाद का एक्यूआई (166) मध्यम श्रेणी में रहा. 


दिल्ली में अगले हफ्ते कोहरे की चादर छाए रहने और वायु प्रदूषण का हाल और खराब होने की संभावना है.  (एजेंसी इनपुट)