सुब्रमण्यम स्वामी ने राष्ट्रपति पद के लिए सुझाया आनंदीबेन पटेल का नाम
राष्ट्रपति चुनाव का समय नजदीत आते ही कई नामों पर कयास चल रहे हैं. राष्ट्रपति पद के लिए लालकृष्ण आडवाणी, मोहन भागवत और मुरली मनोहर जोशी का नाम सामने आ चुका है. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल का नाम इस पद के लिए उपयुक्त बताया है.
अहमदाबाद : राष्ट्रपति चुनाव का समय नजदीत आते ही कई नामों पर कयास चल रहे हैं. राष्ट्रपति पद के लिए लालकृष्ण आडवाणी, मोहन भागवत और मुरली मनोहर जोशी का नाम सामने आ चुका है. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल का नाम इस पद के लिए उपयुक्त बताया है.
स्वामी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति चुनाव के लिए सबसे अच्छा उम्मीदवार गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल हैं. क्या हुआ अगर वह गुजराती हैं? मैं भी गुजरात का दामाद हूं.’राष्ट्रपति पद के लिए भाजपा उम्मीदवार को लेकर कयासबाजी जारी है. राष्ट्रपति पद का चुनाव जुलाई के अंत से पहले होने वाला है.
ट्वीट के गुजरात में चर्चा ने जोर पकड़ा
ऐसे वक्त में स्वामी के ट्वीट से भाजपा की राज्य इकाई में घमासान तेज हो गया है और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है कि क्या आनंदीबेन राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हैं. बहरहाल पार्टी का कोई भी व्यक्ति इस मुद्दे पर टिप्पणी करने को इच्छुक नहीं है. पटेल ने ट्वीट पर अपना विचार व्यक्त करने से इंकार कर दिया है.गांधीनगर आए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी यह कहते हुए ट्वीट पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि उन्होंने इसे नहीं देखा है. नरेन्द्र मोदी के राज्य का मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद मई 2014 में आनंदीबेन गुजरात का मुख्यमंत्री बनी थीं और अगस्त 2016 में उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था.