Pig Killed on Stage: रामायण नाटक में राक्षस की भूमिका निभाने वाले एक 45 साल के शख्स ने स्टेज पर सबके सामने जो किया, देखने वाले हिल गए. यह रंगमंच का अभिनेता नाटक में राक्षस का किरदार निभा रहा था. ऐसे में उसने मंच पर ही एक जीवित सुअर का पेट फाड़ दिया और उसका मांस खाने लगा. इस घिनौनी हरकत को देख लोग चिल्ला उठे. ओडिशा के गंजम जिले की यह घटना है. कुछ देर बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन है वो एक्टर


इस घटना से ओडिशा में आक्रोश फैल गया. सोमवार को विधानसभा में भी इसकी निंदा की गई. अभिनेता बिंबाधर गौड़ा के अलावा 24 नवंबर को हिन्जिली पुलिस थाना क्षेत्र के रालाब गांव में हुए नाटक के आयोजकों में से एक को भी पशुओं से क्रूरता और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.


विधानसभा में भी गूंजा मुद्दा


सत्तारूढ़ भाजपा सदस्य बाबू सिंह और सनातन बिजुली ने विधानसभा में इस घटना की कड़ी निंदा की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई, पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने भी इसकी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.


बेरहामपुर के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सनी खोखर ने कहा, 'हम उन लोगों की भी तलाश कर रहे हैं जिन्होंने थिएटर में सांपों को दिखाया था. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने हालांकि गिरफ्तार आयोजक का नाम नहीं बताया. राज्य सरकार ने पिछले साल अगस्त में जारी दिशा-निर्देश में सांपों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया था.


सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के लिए लोगों ने जमकर अपनी नाराजगी जताई. कुछ लोगों ने तंज के तौर पर लिखा कि शायद एक्टर ने रियल एक्टिंग करने के लिए जानवर को ही मार दिया. (भाषा से इनपुट के साथ)