धनबाद से सीधे जाएंगे माता वैष्णो देवी, दिल्ली और बेंगलुरु... भाजपा सांसद ने रेल मंत्री से मांगी डायरेक्ट ट्रेन सेवा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2543629

धनबाद से सीधे जाएंगे माता वैष्णो देवी, दिल्ली और बेंगलुरु... भाजपा सांसद ने रेल मंत्री से मांगी डायरेक्ट ट्रेन सेवा

Dhanbad News: धनबाद भाजपा सांसद ढुलू महतो ने लोकसभा में धनबाद से दिल्ली, वैष्णो देवी, बेंगलुरु, वेल्लोर और हैदराबाद के लिये सीधी ट्रेन देने की मांग को उठाया है. 

 

धनबाद से सीधे जाएंगे माता वैष्णो देवी, दिल्ली और बेंगलुरु... भाजपा सांसद ने रेल मंत्री से मांगी डायरेक्ट ट्रेन सेवा

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद से भाजपा सांसद ढुलू महतो ने लोकसभा में बीते दिन, 3 दिसंबर को धनबाद से दिल्ली, वैष्णो देवी, बेंगलुरु, वेल्लोर और हैदराबाद के लिए सीधी ट्रेन देने की मांग को उठाया है. धनबाद लोकसभा क्षेत्र सांसद ढुलू महतो ने संसद में धनबाद से विभिन्न राज्यों, देवस्थली के लिए सीधी ट्रेन देने की मांग को उठाया है. सदन में अपनी बात रखते हुए सांसद ढुलू महतो ने धनबाद स्टेशन से श्रद्धालुओं के लिए वैष्णो देवी, इलाज के लिए जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए बेंगलुरु और छात्र-छात्राओं के शिक्षा के लिए देश की राजधानी दिल्ली के लिए रेल सेवा शुरू करने की मांग को उठाया है. 

ये भी पढ़ें: रांची और गिरिडीह के कमर्शियल बिल्डिंग और गोदामों में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

सांसद ढुलू महतो ने सदन के माध्यम से रेल मंत्री से सभी ट्रेन को धनबाद स्टेशन से जल्द शुरू करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा- झारखंड का धनबाद रेलवे स्टेशन राज्य में सबसे अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है. यहां से प्रतिदिन भारी संख्या में मालगाड़ियां चलती है, लेकिन धनबाद रेलवे स्टेशन से यात्री गाड़ियों की चलने की संख्या बहुत कम है. जिससे गरीब लोगों को लंबी दूरी की यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

ये भी पढ़ें: मोतिहारी पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन', 30 दिनों में 26 इनामी अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण

डायरेक्ट ट्रेन सेवा 
ढुलू महतो ने सदन में धनबाद से दिल्ली, वैष्णो देवी, बेंगलुरु, वेल्लोर और हैदराबाद के लिये सीधी ट्रेन देने की मांग उठाते हुए कहा कि धनबाद से डायरेक्ट ट्रेन सेवा शुरू होने से क्षेत्र के मजदूरों, गरीबों, आदिवासियों और दलितों को यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा सीधे रेल सेवा शुरू होने से गरीब लोग डायरेक्ट धनबाद से वैष्णो देवी जा माता का दर्शन कर सकेंगे, वेल्लोर, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जा इलाज, बच्चों की पढ़ाई जैसे कई महत्वपूर्ण काम कर सकेंगे. डायरेक्ट ट्रेन सेवा शुरू होने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. 

इनपुट - नितेश मिश्रा के साथ 

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news