Odisha Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: ओडिशा में BJD पर भारी BJP, जादुई आंकड़ें छूने के करीब
Odisha Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live Udpates: लोकसभा चुनाव के नतीजे के साथ-साथ आज ओडिशा विधानसभा चुनाव के भी नतीजे आएंगे. 2020 से ओडिशा में नवीन पटनायक की सरकार है.
Odisha Assembly Chunav Results 2024 Live Updates: शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 72 सीटें मिलेने के आसार हैं. वहीं, बीजेडी 57 सीटें जीतती नजर आ रही हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
ओडिशा विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस और बीजू जनता दल (BJD) के बीच है. 2019 विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल ने 147 सीटों में से 112 सीटों पर जीत दर्ज की थी. नवीन पटनायक 2020 से ही ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं. लेकिन इस बार के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी और बीजद में कड़ी टक्कर है.
ओडिश में इस बार भी एक साथ ही विधानभा और लोकसभा चुनाव कराए गए हैं. कुल चार चरणों में 13 मई से 1 जून तक ओडिशा में मतदान हुआ. ओडिशा के साथ-साथ पूरे देश की इस पर नजर है कि क्या नवीन पटनयाक छठीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे या बीजेपी कमल खिलाने में कामयाब रहती है.
लोकसभा चुनाव के नतीजे जानने के लिए यहां क्लिक करें Lok Sabha Chunav Results 2024 LIVE:
2019 विधानसभा में किसे मिली थी कितनी सीटें
ओडिशा में कुल 147 विधानसभा सीटें हैं. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल को 112 सीटें, बीजेपी को 23 सीटें, कांग्रेस को 9 सीटें मिली थी. वहीं, सीपीएम और निर्दलीय को एक-एक सीट मिली थी.