नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता का रविवार को लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 8 बजकर 25 मिनट पर अंतिम सांस ली. स्नेहलता चौटाला को सांस लेने में परेशानी के चलते शनिवार रात को मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था. स्नेहलता चौटाला का सोमवार दोपहर 3 बजे तेजा खेड़ा में अंतिम संस्कार होगा. उनका इलाज वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. सुशीला कटारिया की देख-रेख में चल रहा था. इनके अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलते ही बेटे अभय चौटाला और दोनों पोते दुष्यंत व दिग्विजय चौटाला अस्पताल पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहतला को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार दोपहर को स्नेहलता की तबीयत और अधिक खराब हो गई. सूचना मिलते ही दोपहर करीब 2:20 बजे पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला मेदांता अस्पताल पहुंचे. इसके करीब 20 मिनट बाद इनेलो नेता अभय चौटाला अस्पताल पहुंचे.