लखनऊ: मांगें पूरी नहीं होने पर मंत्री पद से इस्तीफे की चेतावनी देने वाले उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद इरादा बदल दिया. गाजीपुर के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग को लेकर धरना देने का एलान करने वाले मंत्री राजभर ने नई दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की. राजभर का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

19 में से 17 मांगे सीएम ने मानी : राजभर


प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग कल्याण मंत्री राजभर ने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री के सामने 19 मुद्दे उठाए थे, मुख्यमंत्री ने उनमें से 17 को स्वीकार कर लिया. उनके आश्वासन पर मैंने इस्तीफे वाली बात वापस ले ली है. मैंने कल से धरना देने का इरादा भी छोड़ दिया है.' मुख्यमंत्री द्वारा ना मानी गई दो मांगों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि योगी ने इन मांगों के बारे में बाद में विचार करने को कहा है. 


धरने पर बैठने की धमकी दी थी राजभर ने


इसके पहले राजभर ने गाजीपुर के जिलाधिकारी को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठने का एलान करते हुए कहा था कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो वह पद से इस्तीफा दे देंगे. अगर मंत्री की ही बात नहीं सुनी गई तो सरकार में बने रहने का क्या फायदा. 


गाजीपुर के जिलाधिकारी को हटाने की मांग कर रहे थे राजभर ने


प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग कल्याण मंत्री राजभर ने गाजीपुर के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री पर जनसमस्याओं पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि ऐसा नहीं होने पर चार जुलाई से गाजीपुर के सरजू पाण्डेय पार्क में धरना देंगे. 


गाजीपुर की जहुराबाद सीट से विधायक हैं राजभर


गाजीपुर की जहूराबाद सीट से विधायक राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भाजपा के साथ मिलकर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था और उसे चार सीटें मिली थीं. उनकी पार्टी सरकार में भागीदार है. राजभर ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी के सामने 19 सूत्रीय मांगें एवं मुद्दे रखे थे, लेकिन अभी तक उनमें से एक का भी समाधान नहीं किया गया. 


बीजेपी संगठन सचिव और सीएम से भी मिले थे राजभर


उन्होंने कहा, '25 जून को मैंने प्रदेश भाजपा के संगठन सचिव सुनील बंसल से मुलाकात की थी और 27 जून को मुख्यमंत्री से भी बात करके उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया था, लेकिन जिलाधिकारी को अब तक नहीं हटाया गया. '