Terror Associate Arrested: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी. पुलिस ने पुलवामा में एक आतंकी के मददगार को पकड़ा है, जिसके पास से 5-6 किलो आईईडी बरामद हुआ है. इस शख्स की पुलवामा के अरिगम के रहने वाले इश्फाक अहमद वानी के तौर पर हुई है, जो आतंकियों की मदद करता था. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.रविवार दोपहर कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट में कहा, 'पुलवामा पुलिस ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए आतंकियों के मददगार इश्फाक अहमद वानी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से करीब 5-6 किलो आईईडी मिला है.' आतंकी घाटी में क्या करने की फिराक में थे, पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज भी जारी रहा ऑपरेशन


गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के खात्मे के लिए शुक्रवार से शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन रविवार को भी जारी रहा. अधिकारियों ने कहा, 'राजौरी के कंडी में आतंकियों को मार गिराने के लिए चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन जारी है.' बता दें कि 5 मई को राजौरी में चलाए गए ऑपरेशन में 5 जवान शहीद हो गए थे. भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने ऑपरेशन त्रिनेत्र नाम से एक अभियान शुरू किया था, जिसमें इन जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया था. एक आतंकवादी भी इसमें मारा गया था. एक घायल हुआ था.


पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ संदेश दिया था कि सैनिकों को मारने वाले आतंकवादियों को हर कीमत पर खोजा जाएगा. उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. एक अधिकारी ने बताया था, 'शनिवार की मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों के साथ फिर से मुठभेड़ नहीं हुई. इलाके में (शनिवार) शाम में भारी बारिश हुई थी, लेकिन अभियान जारी रहा. इलाके की घेराबंदी की गई है और बच निकलने के सारे रास्तों को बंद कर दिया गया है.'


जरूरी खबरें


कौन सा राजनेता सबसे अच्छा खाना पकाता है? राहुल गांधी का जवाब सुन रह जाएंगे हैरान
सुहावने मौसम के बाद अब लू के थपेड़े खाने के लिए हो जाइए तैयार, इस दिन से बदलेंगे हाल