Jyoti Maurya SDM: लोग अभी एसडीएम ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) का मामला भूले भी नहीं हैं कि इसी के जैसा एक और केस बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर से सामने आया है. एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी दारोगा पत्‍नी का अपने सहकर्मी के साथ अवैध संबंध है. उसने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर दारोगा बनाया और अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहती. युवक ने इस मामले में आईजी, एसएसपी और एसडीओ ईस्ट तक अपनी लिखित शिकायत भेज दी है. सोशल मीडिया पर लोग अब इस मामले की भी चर्चा खूब कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्नी को कराई थी सरकारी नौकरी की तैयारी


बता दें कि सदर पुलिस स्टेशन इलाके में रहने वाले 34 साल के प्रियरंजन ने बताया कि साल 2009 में उनकी ज्योति से लव मैरिज की थी. दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था. ज्योति पढ़-लिखकर कुछ बनना चाहती थीं. प्रियरंजन ने दावा किया कि उसने अपनी पत्‍नी को पढ़ाया-लिखाया. फिर ज्योति ने दरोगा का फॉर्म भरा और सेटिंग के लिए 10 लाख रुपये मांगे गए.


झूठे केस में फंसाने की दी जा रही धमकी


प्रियरंजन ने कहा कि ज्योति ने सोमेश्‍वर झा नामक शख्स, जो उसकी कोचिंग में ही पढ़ता था, उसने 10 लाख रुपये भी मुझसे लिए. मैंने जमीन बेचकर और दोस्तों से कर्ज लेकर कुल 20 लाख रुपये दिए. अब दोनों दारोगा हैं. लेकिन ज्योति अब मेरे साथ रहना नहीं चाहती. इतना ही नहीं मुझको जान से मारने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है. मेरा और ज्योति का एक बेटा भी है.


महिला दारोगा ने दी ये सफाई


वहीं, महिला दारोगा ने खुद पर लगे सभी आरोपों को नकार दिया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में उनका पति शराबी है. वह अक्सर उनके साथ मारपीट करता था. दारोगा ने अपने पति के चरित्र पर भी सवाल उठाए. हालांकि, पुलिस का कहना है कि केस की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी सत्येंद्र मिश्र ने कहा कि हमें शिकायत मिली है. छानबीन हो रही है. ये केस अब कोर्ट में है.


(इनपुट- आईएएनएस)


जरूरी खबरें


भारी बारिश का 'तांडव' जारी, आज इन राज्यों में संभलकर रहने की जरूरत, जारी हुई चेतावनी
मणिपुरः दो और युवतियों के साथ हुई थी दरिंदगी, भीड़ ने बेरहमी से उतारा था मौत के घाट