नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण शौरी ने भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलों के बीच एकता की आज वकालत की और कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उसके उम्मीदवार के खिलाफ हर सीट पर एक प्रत्याशी होने चाहिए. शौरी ने आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा करते हुए कहा, ‘‘अगर आप वास्तव में सोचते हैं कि देश संकट में है... तब आपको एकजुट होना चाहिए. जिनके बारे में आप समझते हैं कि वे देश को खतरनाक रास्ते पर ले जा रहे हैं, उनके खिलाफ एक उम्मीदवार होना चाहिए.’’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शौरी का बयान ऐसे दिन आया है जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ऐसी ही बात की और कहा कि भाजपा के शासनकाल में लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने लोगों के व्यापक हित में अगले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों से मिलकर काम करने का आह्वान किया था.


नेतागण आप के सोशल मीडिया रणनीतिकार अंकित लाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘इंडिया सोशल’’ के विमोचन के बाद एक परिचर्चा में भाग ले रहे थे. केजरीवाल ने कहा कि अगला चुनाव ‘‘मोदी बनाम देश के लोगों’’ के बीच होगा. उन्होंने भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि अगर उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर कुछ नहीं किया तो लोगों का असंतोष बढता ही जाएगा. दोनों नेताओं ने एक न्यायाधीश की ‘‘संदिग्ध स्थिति’’ में मौत को लेकर भी सरकार पर हमला बोला.


(इनपुट - भाषा)