गुवाहाटी: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के साथ मारपीट मामले में पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टर पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर है. इसके बावजूद पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से नाराज डॉक्टर जूनियर डॉक्टर आज पूरे देश में हड़ताल पर है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टर भी सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक हड़ताल पर हैं. जिसकी वजह से ओपीडी सेवा पूरी तरह प्रभावित हुई है. जूनियर डॉक्टर के हड़ताल पर जाने की वजह से मरीजों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.


वहीं गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सभी आपातकालीन सेवा खुली हुई है. सोमवार को डॉक्टर हाथ में बैनर पोस्टर लिए हुए विरोध प्रदर्शन करते नजर आए वहीं पूरा अस्पताल का चिकित्सक काला बेच पहनकर विरोध प्रदर्शन करते दिखें.


ज्ञात हो कि इस बंद का समर्थन गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज टिचर्स एसोशियशन, जूनियर डॉक्टर्स एशोसियशन और गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज स्डूडेंट्स एशोसियशन ने किया है. इस दौरान सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक ओपीडी सेवा बंद रखा गया है. लेकिन मरीजों की स्थिति देखते हुए आपातकालीन सेवा खुली हुई है.