दार्जिलिंग: अलग राज्य, गोरखालैंड की मांग पर दार्जिलिंग के पर्वतीय इलाके में अनिश्चितकालीन बंद के 42 वें दिन बुधवार को जीजेएम के कार्यकर्ताओं और अन्य पार्टियों ने कई जगहों पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को नजरअंदाज करने को लेकर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) और गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (जीएनएलएफ) ने जुलूस निकाला लेकिन हिंसा या आगजनी की कोई रिपोर्ट नहीं है. जीजेएम के महासचिव रोशन गिरी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि केंद्र पर्वतीय लोगों की अलग गोरखालैंड की आकांक्षाओं का सम्मान करना चाहिए. जब वे (केंद्र) जमीनी सच्चाई से अच्छी तरह से वाकिफ है तो उन्हें इसका सम्मान करना चाहिए.