नई दिल्ली: गर्मी के दिनों में देश के उन हिस्सों में आग लगने की घटनाएं होती रहती है जहां गर्मी ज्यादा पड़ती है. आग लगने की घटनाएं गर्मी के मौसम में ज्यादा सामने आती है लेकिन क्या आपने झील में आग लगने की घटनाएं कभी देखी या सुनी है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्नाटक की एक झील में सोमवार को भीषण आग लग गई. आग का गुबार काफी दूर तक फैल गया. माना जा रहा है कि झील में इस प्रकार की आग रासायनिक कचरे की वजह से लगती है. लोग झील के आसपास केमिकल कचरे को फेंक देते है जिससे झील में कई बार आग लग जाती है. इससे पहले भी कर्नाकट के कई झीलों में आग लगने की कुछ घटनाएं सामने आई है. यह झील कर्नाटक के हासन जिले के डोड्डा बसवानाहल्ली में है.