अमृतसर: पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर आज मजीठा में उस समय जूता फेंका गया जब वह कांग्रेस पार्टी के एक सदस्य की तरफ से आयोजित सभा में पहुंच गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर राज सिंह लाली को हाल में चुनावों में पराजित करने वाले मजीठिया से लाली के कुछ समर्थकों ने बहस की. पुलिस ने बताया कि मजीठिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने मादक पदार्थों के खतरे के लिए अकाली नेता को जिम्मेदार ठहराया. घटना मजीठिया विधानसभा क्षेत्र में हुई जहां एडीजीपी (सुरक्षा) रोहित चौधरी कांग्रेस नेताओं के साथ लोगों की शिकायतें सुन रहे थे.


वहां बिक्रम के पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तेजित होकर नारेबाजी करने लगे और उन्हें वहां से जाने के लिए बाध्य कर दिया. बिक्रम जब अपने काफिले के साथ निकल रहे थे तो एक युवक ने अकाली नेता पर जूता फेंका.