श्रीनगर: कट्टरपंथी हुर्रियत कान्फ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के कश्मीर तक फैलने की संभावना ‘लगभग शून्य’ है और उन्होंने इस बारे में आतंकवादी संगठन के दावों को खारिज किया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिलानी ने एक बयान में कहा, ‘इस्लामिक स्टेट के कश्मीर तक पहुंचने की संभावना लगभग शून्य है।’ कश्मीर पर इस्लामिक स्टेट के बयान के बारे में गिलानी ने कहा कि इससे ‘भारत सरकार को कश्मीरियों के आंदोलन को पूरी दुनिया में बदनाम करने’ का अवसर मिल जाएगा।


इस्लामिक स्टेट के दावों पर सवाल खड़ा करते हुए गिलानी ने कहा कि अगर वह समूह गंभीर होता तो ‘पश्चिम एशिया में अल अकसा मस्जिद को मुक्त करा लेता।’ उन्होंने कहा, ‘वे फलस्तीनी भाईयों की मदद करने जाते जिनके साथ पिछले 60 वर्षों से अत्याचार हो रहा है।’ गिलानी ने कहा कि मुस्लिमों की समस्याओं का समाधान करने के बजाए इस्लामिक स्टेट ने मुस्लिम दुनिया को गृह युद्ध की तरफ धकेल दिया है।