मेंगलुरू: शिक्षक द्वारा छात्र को पीटने का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पिटाई की वजह से छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बाबत विट्टल थाने में दलित सेवा समिति के नेता शेषप्पा ने कल शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि यह घटना कुछ दिन पहले घटित हुई है। शेषप्प ने वेद शिक्षक एस शास्त्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है जो लड़के को पीटते हुए और गालियां देते हुए दिख रहा है।


वीडियो को एक मोबाइल फोन से बनाया गया है। इसमें शिक्षक लड़के को पीटते और पूछते दिखाई दे रहा है कि वह ब्राह्मण है या क्षत्रिय। शिकायतकर्ता ने कहा है कि लड़के को इसी वजह से कई बार दंडित किया गया है। शिकायत की एक प्रति महिला और बाल कल्याण विभाग को भेज दी गई है जबकि पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायतकर्ता से और जानकारियां चाहिए ।


VIDEO देखने के लिए CLICK करें