हैदराबाद: एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘प्रधानमंत्री का कोई विकल्प नहीं है’ वाले बयान के लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की सोमवार को जमकर खिंचाई की. ओवैसी ने कहा कि यह बयान भाजपा के ‘ठेठ फासीवादी सोच और विचार' को दिखलाता है. उन्होंने कहा कि देश गैर भाजपाई, गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री चाहता है. उन्होंने कहा कि यह होने जा रहा है और जैसे ही यह होगा, वैसे ही संघ और भाजपा में अराजकता और अफरा-तफरा मच जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की ओर से 19 जनवरी को कोलकाता में आयोजित विपक्ष की रैली पर तंज कसते हुए जावड़ेकर ने रविवार को कहा था कि ये लोग कोई विकल्प नहीं देने जा रहे हैं और देश में ‘ऐसी स्थिति है कि अगर मोदी नहीं हों तो फिर अराजकता होगी.'


ओवैसी ने कहा, ‘‘ यह ठेठ फासीवादी मानसिकता और सोच की निशानी है. सारे फासीवादियों को लगता है कि उनका नेता देश से भी बड़ा है.'


उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ वास्तविकता यह है कि अगर देश में लाख मोदी, राहुल गांधी और ओवैसी हों तो भी हम देश से बड़े नहीं होंगे. यह देश हम सभी से बड़ा है. देश में कोई अराजकता नहीं होगी.


(इनपुट-भाषा)